Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

टॉप 10 गृहिणी (Housewife) के लिए बिज़नेस आइडियाज हिंदी में

टॉप 10 गृहिणी (Housewife) के लिए बिज़नेस आइडियाज हिंदी में

आप बहुत सारी महिलाएं या लड़कियां होंगी जो घर बैठे घर से अपना खुद का  व्यवसाय स्टार्ट करने का सपना देखती होंगी, और अब आपका सपना मै सच करूंगा आपमें से हर एक गृहिणी का सपना सच होगा , बस आपको मेरे साथ जुड़ना है इसके बाद हर तरीके से जितना हो सके मैं आपको मदद करूंगा। 


चलिए अब मैं आप हाउसवाइफ लोगों के लिए टॉप के 10 घर बैठे बिजनेस आइडिया देता हूं, जिसके मदद से आप बिज़नेस का पहला कदम बढ़ा सकती है, पहला कदम बढ़ाइए पीछे से आपका भाई हमेशा आपके सपोर्ट में खड़ा रहेगा।



नीचे दिए गए Business Ideas को आप कम पूंजी में शुरू कर सकती है , इस आर्किटिकल को अच्छे पढ़ने के बाद कोई भी घरेलू महिला अपनी सुविधानुसार किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट कर सकती हैं।


TOP 10 BUSINESS IDEAS FOE HOUSEWIFE


top-business-ideas-for-housewife
TOP 10 BUSINESS IDEAS FOR HOUSEWIFE




1. होममेड फ़ूड बिज़नेस


जी हां होम मेड फूड आइडिया जिसमें आप घर बैठे खुद से खाना बना कर अपने आस पास या सोशल मीडिया से ऑर्डर को ला सकती है। अगर आपको खाना नहीं बेचना तो स्नैक्स, मिठाइयाँ, अचार या कोई खास रेसिपी बेच सकती है।


2. सिलाई और बुटिक
  • आप चाहे तो कपड़ों की सिलाई, कढ़ाई या अपना छोटा बुटिक का दुकान भी अपने घर के अंदर खोल सकती है, लेकिन हां इसके लिए आपको शुरुआत में कम से कम 2 से 5 हजार तक लगाने पड़ेंगे, एक अच्छा सिलाई मशीन , कैंची और सुई धागा खरीदना पड़ेगा।

  • आप चाहे तो डिजाइनर ब्लाउज़, कुर्तियाँ या बच्चों के कपड़े तैयार करके भी बेच सकती हो और बहुत सारा पैसा कमा सकती हो।

3. ब्यूटी पार्लर/सैलून

  • अगर आपको ज्यादा पैसा कमाना है तो फिर आप घर पर पार्लर खोलकर फेशियल, हेयर कट, ब्राइडल मेकअप जैसी सेवाएं भी दे सकती है।

  • आपका अपने पार्लर का सोशल मीडिया, बैनर या पोस्टर से प्रचार प्रसार करके बहुत सारा कस्टमर अपने पार्लर पर ला सकती है।


4. ऑनलाइन कोचिंग/ट्यूशन


  • अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला है और आपको पढ़ना अच्छा लगता है तो फिर आप स्कूल या प्रतियोगी परीक्षा की ऑनलाइन कोचिंग दे सकती है।

  • यूट्यूब चैनल या अपनी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पढ़ा भी सकती है और अपना नोट्स/बुक भी सेल कर सकती हैं।

5. ऑनलाइन रिसेलिंग

रीसेलिंग (Reselling)  आज के समय में कम निवेश में  ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका है। सही रणनीति अपनाकर घर बैठे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। Meesho, Glowroad, Shop101 जैसी ऐप्स पर कपड़े, फैशन आइटम्स आदि की रिसेलिंग कर सकते है। अगर आपको ज्यादा नहीं पता रेसलिंग के बारे में तो फिर आप मुझे कमेंट कर के पूछ भी सकती हैं।

6. हैंडीक्राफ्ट और हस्तशिल्प

  • घर पर बने हुए हस्तशिल्प, ज्वेलरी, डेकोरेशन आइटम्स या राखी आदि बनाकर बेचें


housewife-ke-liye-business



7. डांस/योग/सिलाई ट्रेनिंग क्लासेस

  • आप चाहे तो घर पर डांस, योग या सिलाई-कढ़ाई की क्लासेस बच्चों/महिलाओं के लिए चला सकती है और पैसा कमा सकती है।

8. कैंडल, साबुन या पापड़ बनाना

  • पापड़, मोमबत्ती, साबुन जैसी घर पर आसानी से बनने वाली वस्तुएँ बनाकर बाजार में बेचें

9. पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स

  • नैचुरल सैनिटरी नैपकिन, स्किनकेयर, हेयर ऑयल जैसे घरेलू उत्पाद बनाना और ऑनलाइन बेचना

10. सोशल मीडिया मैनेजमेंट/फ्रीलांस लेखन

  • छोटे बिज़नेस या व्यक्तियों के लिए सोशल मीडिया पेज संभालना, आर्टिकल्स लिखना या कंटेंट क्रिएशन करना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ