Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

How To Search On Google in HINDI

How To Search On Google in HINDI


दोस्तों आज हम Google में Search कैसे किया जाता है अच्छे से जानेंगे, बहुत सालों से हम Google का उपयोग कर रहे हैं, और हमारी हर समस्या का समाधान Google तुरन्त कर देता है,और अब ये हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है,इसका उपयोग हम दिन के २४ घंटे में औसतन 20 बार करता है और मई अपनी बात करूं तो मै  लगभग 200 बार उपयोग करता हूँ । Google को एक Company के रूप में वर्ष 1997 में स्थापित किया गया,और इसे SERGEY BRIN और LARRY PAGE ने अपनी पढ़ाई के दौरान बनाया था। और अब ये बेहतर और सबसे सुविधाजनक Search Engine के रूप में हमारे सामने है.वैसे तो सर्च इंजन बहुत सरे है लेकिन सबसे प्रिसद्ध और आसान गूगल ही है,और आपके जानकारी के लिए  बता दूं कि Google अपनी मुख्य कमाई Advertisement (विज्ञापन) से करता है और आपको भी गूगल से पैसे कमाने है तो हमारे साथ बने रहिये ।

how to search on google in hindi,google search tips
how to search on google
और गूगल लगभग सभी भाषा में हमे मिल जाता है, यानी किसी भी भाषा में आप Google Search कर सकते हो,और अब तो Type करने की भी जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि हम Google Voice के जरिए बोलकर भी Search कर सकते हैं लिखने से अच्छा है की आप बोलकर  पलक झपकते ही सर्च कर  सकते है । इसपर बहुत सारे Tools भी हैं जिससे Google Search करना आसान हो गया है। यह हमारी गलत Spelling को भी अच्छे से Search करता है और साथ में Currency Convertor, Calculator,google assistance जैसी सुविधाएं भी Google के पास हैं और ये सारी  सुविधाएँ हमे बिल्कुल फ्री में मिल जाता है. यह हमारे द्वारा लिखी गई गलत Spelling को ठीक करके सही Results देता है जैसे की आप Type करोगे “hw are yuo

how to search on google in hindi,google search tips
How to search on google

तो इसमें आपको Suggestions आएंगे how are you,how are you in hindi,how are you doing etc...और Phones का नाम Search करने पर उसके features,price,Specifications,model name and Launched date इत्यादि बहुत सरे related keyword अपने आप दिखने लगता है  ,यहां तक की आप google assistance के द्वारा कब पढ़ना है कब सोना है कब खाना है बारी बारी से आपको याद दिलाता है तो सब मिलाकर भैय्या Google ज़िंदगी को बहुत आसान बना देता है।

हम तो पढ़ाई भी Google से कर सकते हैं क्यूंकि इसपर लगभग सारी Information आपको सही से मिल जाएगी। बस आपके Phone में 4g (jio,airtel) इंटरनेट होना चाहिए और भैया आपको सर्च कैसे करे गूगल में आना चाहिए।

तो चलिए अब मैं आपलोगों को कुछ Tips और Tricks बताता हूं,जिसके बाद आप अच्छे से Google में Search  कर पाओगे।

How To Search Anything On Google -


1. लाइन या शब्द को search  करने  तरीका -

इसे Search करते समय आप Quotes यानी की पूरे लाइन को Search करिए जिसमें वो Specific Word हो जिसे आप ढूंढना चाहते हैं, जैसे कि “White ” Formal Paint."black" formal shirt यानि की जिस चीज को मुख्य रूप से ढूँढना चाहते है उसे सर्च करे। 


2. शब्द या लाइन को Search करना है,लेकिन उसमे आप  पूरी तरह Clear नहीं है -

मतलब आप जो शब्द या लाइन Search करना चाहते हैं लेकिन उसके बारे में आप पूरी तरह से Clear नहीं है,मान लीजिये आपको गाना Lyrics के साथ Search करना है तो आप गाने की लाइन Search कीजिये ,,जैसे - सुन ले पुकार **बुलेया** तो अपने आप सबसे ऊपर आपका रिजल्ट दिखने लगे गा।


3. किसी भी शब्द को Search करना जिसका बहुत सारे मतलब हो-

आप कोई भी रिजल्ट यानि परिणाम को filter करने के लिए घटाव वाला चिन्ह यानि की - (घटाव चिन्ह ) का उपयोग कीजिए।मान  लीजिये की आपको कोई सा भी एक स्मार्टफोन को ढूँढना है या उसके बारे में जानकारी  इक्क्ठा करना है तो आप इस तरह से सर्च करे -
"metrola - smartphone"

इसका मतलब है आप metrola related सारी information Search कर रह हैं ना कि Metrola Smartphones.

how to search on google in hindi,google search tips
how to search on google

4. किसी वेबसाइट पर Information ढूँढना -

जिस Website को आपको Search करना हो उसका नाम डालिये और आगे KEYWORDS डाल दीजिए।
जैसे - " site : allgyan4u.com (keywords)

5. किसी 50 साल पुरानी खबर को ढूंढना जो कभी अख़बार में आई थी -

इसके लिए आप Google News Archive का उपयोग कीजिये।

6. किसी शब्द का असल मतलब या Definition को Search करना -

इसको ढूंढने के लिए आप शब्द के आगे define  लगाकर के सर्च कीजिए।

7. अपनी आवाज से Search करना -

आप Mic Icon से Search कर सकते हैं यानी आपको बोलकर Search करना होगा जैसे कि ” Todays News ” या “Weather” तो वह जानकारी आपको मिल जाएगी।
how to search on google in hindi,google search tips
how to search on google

8. किसी देश/धर्म/वक़्त के बारे में Search करना -

इसके लिए आप Tools का उपयोग करके Filter Add कर सकते हैं जैसे की Search करिए “OnePlus 6” और “Past 24 Hours” Filter को Apply करिए।


9. बच्चों या परिवार के सामने Search करना है तो -

Google का “Safe Search” फीचर यूज करिए। जिससे अजीब Results नहीं दिखेंगे। कहीं कुछ उल्टा सीधा दिख गया तो भैय्या घर वाले उल्टा लटका कर पेलेंगे आपको  हां तो थोड़ा संभल के भैय्या।

10. Flight Details Search करने के लिए -

आप Google Flights यूज़ करिए। जैसे कि Google.com खोलिए और More Options पर क्लिक करिए और “Flights” ऑप्शन को Choose करिए।

तो भैय्या अंत में बस इतना ही कहूंगा सिर्फ Google Search मत करो थोड़ा Smart Search करो, और मैंने बताई हुई Tips और Tricks का उपयोग करो।

Verdict -

आज के पोस्ट में मैं आपको बताया हूं कि how to search on google यानी कि गूगल में सर्च कैसे करें,लगभग 10 google search tips यानी कि किसी website पर information ढूँढना, किसी शब्द को search करना या किसी देश धर्म के बारे में search करना इत्यादि को पूरे विस्तार से समझा कर बताया हूँ।अगर आपके पास और किसी प्रकार की Questions हो तो Comment Box में हमें बताइये, इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! 
उम्मीद है कि आपको मेरा ये आर्टिकल पसन्द आया होगा,पसंद आया हो तो कृप्या Post को share करें और allgyan4u को subscribe करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ