Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्री वेबसाइट कैसे बनाये | वेबसाइट बनाने का तरीका

फ्री वेबसाइट कैसे बनाये | वेबसाइट बनाने का तरीका


Free Blog और Website कैसे बनायें?

Website कैसे Creat करें? तो frnds आजकल website बनाना बहुत ज्यादा आसान हो गया है आप अपने मोबाइल फोन से भी वेबसाइट बना सकते हो, दूसरी भाषा मे आप बोल सकते हो कि ब्लॉग कैसे बनाये? आप सिर्फ 30 मिनट में एक अच्छा सा website creat कर सकते हो वो भी अपने मोबाइल फोन के द्वारा। 
                         और इस पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ने के बाद आपको अपना website किसी website developer से पैसे देकर बनवाने की जरूरत नही पड़ेगी, क्योंकि आज मैं आपको बिल्कुल फ्री में (how to creat free website) का steps और साथ मे website को design और coding कैसे किया जाता है बताऊंगा। और फिर आपलोग खुद से एक प्यारा सा दुलारा सा website/blog बनाना और  घर बैठे बहुत सारे पैसे कमाना यानी घर बैठे online internet bussiness करना।
Free Website Kaise Banaye, website banane ka tarika
Free Website


Website/ Blog क्या है-

Website का मतलब होता है अपना information और knowledge को online लोगो तक देना।
मान लीजिये, आप GYM trainer है तो लोगो को आप अपने website के जरिए उनको health tips दे सकते हैं,और products भी sell कर सकते हैं। और products sell करते समय affiliate marketing करके और साथ मे website पर google ads लगा के, दोनों तरफ से earning कर सकते हैं। 
                            दोस्तों आपने कभी सोचा है कि  जब हम GOOGLE SEARCH करते है तो , जो result हमें दिखता है वो कहां से आता है, तो सीधा सा जवाब है कि अलग अलग blog/website से, Google website/blog का लिंक अपने database में store करता है,और search करने पर हमको देता है, google खुद से कुछ नही लिखता ।
तो चलिए अब बिना देर किये how to creat a free website का steps अच्छे से समझते हैं।

Free website kaise banaye-

आपलोग फ्री website बनाना चाहते है तो wix.com platform का उपयोग कीजिये, क्योंकि इसमे wix artificial design intelligence का option है, जिसकी मदद से आप बिना कोई मेहनत के तुरंत अपना website बना लीजिएगा।

              तो चलिए इसका steps देखते हैं-

 1. Chrome Browser में search करें wix.com
तो यहां आपको blue colour का एक छोटा सा बॉक्स जिसमे start now लिखा है,दिखाई देगा। तो start now पर क्लिक कर दीजिये।

 2. अब आपको sign up/ login का option दिखाई देगा, Google या Facebook अपने मन मुताबिक choose कर लीजिए, मैं यहां continue with google सेलेक्ट कर रहा हूं।

 3. थोड़ा देर searching करेगा और फिर आपके सामने Let's do it का ऑप्शन आएगा, तो उस पर क्लिक कीजिए।


 4. आपके पास I want a creat site for यानी कि आपसे पूछेगा की आप किस तरह का वेबसाइट बनाना चाहते हैं। myself, client, company और some one else चार ऑप्शन दिया रहेगा, तो आपको जिस प्रकार की site बनानी हो उसे choose कर लीजिये।



 5. मैं यहां myself को सेलेक्ट कर लिया, तो फिर हमारे सामने bussiness, designer, blogs, events, other
Etc. का  options आ जायेगा, तो मैं यहां others का ऑप्शन सेलेक्ट कर लूंगा।


 6. फिर आपलोग इसी पेज के दाहिने side नीचे की तरफ जाना ,वहाँ आपको skip का option मिलेगा, skip कर देना। 


 7. अगला पेज खुल जायेगा और आपको यहां दो option मिलेगा, Let Wix ADI और create website with wix editor.
       ADI वाले option में बिना कुछ किये automatically आपका वेबसाइट design हो जाएगा और wix editor में 1000 design features मिलेगा खुद से design करने के लिये, तो मैं यहां  wix editor(choose a template) को सेलेक्ट कर लेता हूं।
आप चाहो तो  ADI वाला ऑप्शन चुन सकते हो,क्योंकि वो बहुत आसान है।


 8. Choose a template पर click करते ही आपके सामने ये पेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपको बहुत सारे free templates मिलेंगे, जो आपको पसंद आये सेलेक्ट कर लेना। मैं यहां से fresh product form वाला template ले लेता हूं। 


 9. अब यहां दो ऑप्शन edit or view का दिखेगा, तो edit पर क्लिक कर देना। Edit पर click कर के आप आसानी से template का logo,background को बदल सकते हो,और अपने website को professional बना सकते हो। wix editor में 10-15 मिनट के अंदर आप website को बना लोगे। 

10. और अंत मे website के ऊपर(right corner) में दिए गए publish पर क्लिक कर देना,तो आपका वेबसाइट इंटरनेट पर लाइव हो जाएगा, और ये website wix subdomain पर होगी यानी पीछे की ओर wix.com लिखा होगा, और फिर 2-3 महीने के बाद जब आप कमाने लगोगे तो इसे हटाकर अपना domain name खरीद कर add कर लेना।

ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनायें -

दूसरा तरीका है blogger पर website बनाना, यहां पर आप free or paid दोनों तरह का website बना सकते हो BLOGGER पर ज्यादातर लोग free website बनाते हैं, मैं बोलूंगा की आप पहले फ्री में website बनाओ और फिर 3-4 महीने बाद जब पैसे कमाने लगो तो paid वाले पर चले जाना। और आज मैं आपको blogger पर फ्री वेबसाइट बनाना सिखाऊंगा ।

Free Website Kaise Banaye 


Free Website Kaise Banaye, website banane ka tarika
Free Website


Creating Website with Google, Blogger बनाने से पहले आपके पास ये सारी चीज़े होनी चाहिए -

एक gmail.id , दिमाग मे अपने वेबसाइट का एक अच्छा नाम , smartphone /pc और साथ मे 4g net connection..

तो चलिए how to creat a blog for free and make money का steps देखते हैं।

Blogger par website kaise banaye full steps

 1. Mobile/PC  के  chrome/firefox Search Engine में जाइए और type कीजिए Blogger.com पर search करें।

 2. यहां पर आपको 'Creat Your Blog' का option मिलेगा, उसको आप क्लिक कीजिए- 


 3. फिर आपके सामने google account का ऑप्शन आएगा, तो उसको सेलेक्ट कर लीजिये । फिर आपको creat a new blog दिखेगा, कुछ इस तरह से - 


 4. फिर यहां पर आपको tittle, address और theme का बॉक्स मिलेगा,
 Tittle - इसमे आप अपना website का नाम डाल दीजिए,जैसे - allgyan4u
Address - इसमे आप अपने वेबसाइट का address यानी कि domain name डालिये, आपको यहां खुद से blog post.com का address मिल जाएगा,जिसे बाद में आप .Com address खरीद कर लगा सकते हो।
सभी को अच्छे से भर लिजिये, फिर नीचे दाहिने side में आपको creat blog मिलेगा उसपर क्लिक कीजिए -  


 5. तो फिर यहां पर बन गया आपका blogger में free website, अब यहां पर आप अपना आर्टिकल upload कर सकते हैं।

Verdict -

इस आर्टिकल में आपको free website kaise banaye और blogger par website kaise banaye बताया हूँ,आर्टिकल को अच्छे से पढ़ने के बाद आपको वेबसाइट बनाना आ जायेगा।
आपके पास किसी प्रकार की और कोई Questions हो तो Comment Box में हमें बताइये, इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! उम्मीद है कि आपको मेरा ये आर्टिकल पसन्द आया होगा,पसंद आया हो तो कृप्या Post को share करें और allgyan4u को subscribe करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ