Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Adsense Hosted aur Non-Hosted Account Kya Hota Hai - 2020

Adsense Hosted aur Non-Hosted Account Kya Hota Hai 


Google Adsense ads Network का no.1 genuine platform है, Online पैसा कमाने के लिए लगभग 90 प्रतिशत bloggers and and youtubers google adsense का use करते हैं.. Google Adsense दो प्रकार के होते हैं Adsense Hosted and Non- Hosted Adsense Account

आपको भी Adsense का Hosted aur Non-Hosted Account Kya Hota Hai को लेकर confusion होता है तो आज इस article के द्वारा आपके सारे doubts/confusion दूर करने वाला हूं। तो चलिये आज हम पूरे विस्तार से Google Adsense  का Hosted vs Non Hosted Adsense Account के बारे में जानते हैं। इनमे different क्या है और कौन सा एकाउंट आपके लिए फायदेमंद है?

adsense hosted aur non-hosted account kya hota hai, adsense hosted and non-hosted account
Adsense Hosted and Non-Hosted Account



Adsense Hosted Account kya hai


Google Adsense का Hosted account वैसा account होता है, जहाँ पर हम बिना कोई पैसा दिए Google Platform को use करके .. Google Adsense का Approval लेते हैं और जो account मिलता है वह  Adsense Hosted Account होता है... क्या हुआ, नही समझ आया क्या?
मान लो कि आप एक publisher हो और आपके पास blogger and youtube channel है और इसमें google ads लगाने हैं, तो आपको जो adsense account मिलेगा वो Adsense Hosted Account होगा या उसको आप Hosted Adsense Account भी कह सकते हैं।

* YouTube and Blogspot दोनों ही google का products है, youtube पर video upload करने और blogspot पर article post करने के लिए google आपके कोई charge यानी पैसा नही लेता.. क्योंकि इनकी Hosting Google खुद करता है। इसीलिए जब Youtube and Blogspot के लिए हम adsense account approved करवाते हैं तो वो account Adsense Hosted Account होता है।


Revenue Share -
Adsense Hosted Account का Revenue Share लगभग 60 % है।
मतलब ये हुआ कि जितनी भी earning होगी उसमे से Publisher को मिलेगा 60 % और Google अपने पास रख लेगा 40%

नही समझ आया क्या, चलो विस्तार से समझते हैं ?
Adsense Hosted Account का Revenue Share 60 प्रतिशत है, मतलब की आप google के hosting का use करके  blog and website चला रहे हैं, और गूगल adsense से monetization करवाये है यानी google ads लगाए हैं, तब जो पैसा आपको मिलेगा उसमे 40%  google रख लेगा और 60% आपको दिया जाएगा।



Hosted Adsense Account को कैसे पहचाने ?


इसको पहचानना काफी आसान है.. इसके लिए नीचे दिए screenshot को देखें, आप सबसे पहले adsense account में लॉगिन करके सबसे ऊपर right side corner में आपको gmail का logo दिखेगा.. उसपर click करें तो आपके सामने कुछ इस तरह से बॉक्स आ जायेगा, जैसा को नीचे screen shot में है। यहां red color यानी लाल रंग में Hosted Account लिखा होगा। ये mobile में  show नही करेगा,चेक करने के लिए laptop/computer की जरूरत पड़ेगी।

adsense hosted aur non-hosted account kya hota hai, adsense hosted and non-hosted account
Adsense Hosted Account


Note - आप अपने Adsense Hosted account के ads को किसी और दूसरे Blog या website में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

* आप अपने Hosted Adsense Account को Non- Hosted में बदल सकते हैं।



Non-Hosted Adsense Account  kya hai


Non - Hosted Adsense Account में हम खुद से hosting and domain खरीदते हैं फिर Blog या Website बनाते हैं और  उसे Google Adsense से approved कराते हैं। घूमा-फिरा के blogspot पर जो free hosting and domain हमे मिलता है उसको उपयोग न करके, हमें एक Domain and hosting खरीदनी होगी और सारा content खुद की hosting पर save करना होगा.. उसके बाद जो हमे adsense account मिलेगा वह fully approved होगा और उसे ही हम Adsense Non-Hosted Account कहते हैं।
Note 1 - जब Godaddy, onlydomain, Hostgator and Big Rock etc.. जैसे site से हम hosting और domain खरीद कर एक website या Blog बनाते हैं और फिर उसे Adsense से approved कराते हैं तो उस account को Non Hosted/Fully Approved Adsense Account कहते है 

Note 2 - यदि हम Blogspot पर Custom Domain जैसे (.com, .in, .org, .net, .ooo) का उपयोग करके उसे Adsense से approve कराएंगे तो उसमे भी Non-Hosted adsense account मिलेगा।



Non-Hosted Adsense account को कैसे पहचाने?


नीचे आप screenshot में देखिए यहाँ पर Hosted Adsense account की तरह Dashboard में कुछ भी लिखा हुआ नही है, यानी Non-Hosted में Hosted Account की तरह लिखा हुआ नही रहता है।

Note - Mobile Phone में show नही करेगा.. check करने के लिए laptop/computer की जरूरत पड़ेगी।

adsense hosted aur non-hosted account kya hota hai, adsense hosted and non-hosted account
Adsense Non-Hosted Account


Revenue Share -

Non-Hosted Adsense Account का Revenue Share 68% है, यानी कि जब आप google blogspot वाला domain and google hosting का use नही कर रहे हैं और आपका account fully approved है, तो आपको आपकी कमाई 68% हिस्सा मिलेगा और बाकी का google adsense खुद रख लेगा


Note 1 - Non-Hosted Adsense Account का ads हम multiple blog/website में use कर सकते हैं और monetize करवा सकते हैं।


Note 2 - अपने website and blog को adsense से approved करके उसे आप बाद में adsense guidelines को follow करके Adsense को Non-Hosted Account में Upgrade कर सकते हैं।

Note 3 - Non-Hosted Adsense Account को YouTube Monetization के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं..लेकिन आपके youtube channel पर YouTube Guideline के अनुसार 1000 subscriber and 4000 hours watch time होना जरूरी है


Conclusion -

इस आर्टिकल के द्वारा मैं Hosted and Non-Hosted AdSense Account Kya Hota Hai के बारे में विस्तार से बताया हूँ, अगर आप अच्छे से इस पोस्ट को पढ़ते हो तो इसके बाद 100 प्रतिशत गारन्टी है कि आपको adsense का Hosted and Non-Hosted account Kya Hai के बारे में कोई confussion नही रहेगी... आपके पास सिर्फ youtube channel है तो आपको Non-Hosted Account की जरूरत नही है और आप blogger है तो non-hosted account जरूरी है और फायदेमंद भी है।
              अगर आपके पास इस article से सम्बन्धित किसी प्रकार का Questions हो तो Comment Box में हमें बताइये, इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! 
उम्मीद है कि आपको मेरा ये आर्टिकल पसन्द आया होगा,पसंद आया हो तो कृप्या Post को share करें और allgyan4u को subscribe करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ