Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Aadhar Card में सुधार कैसे करें - DOB, Mobile Number नाम और पता सब कुछ घर बैठे सुधारे

Aadhar Card में सुधार कैसे करें - DOB, Mobile Number नाम और पता सब कुछ घर बैठे सुधारे

क्या आपके आधार कार्ड में भी सुधार करवाना है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो आज के इस आर्टिकल के मदद से नाम से लेकर एड्रेस तक Adhar Card में सब हो जाएगा चेंज, घर बैठे ऑनलाइन होगा सारा काम वो भी अपने मोबाइल फोन से

तो चलिए अब हमलोग बिना कोई देर के जल्दी जल्दी अपने आधार कार्ड में सुधार का प्रोसेस एंड स्टेप्स को जानते है, सबसे पहले हमलोग बात करेंगे आधार में DOB सुधार इसके बाद नाम-पता और मोबाइल सुधार के बारे में जानेंगे|

aadhar-card-me-sudhar-correction
aadhar card me correction kaise kare


Aadhaar Card में Date of Birth कैसे सुधारे

आज कल आधार कार्ड बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है  स्कूल, कॉलेज से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक में आधार कार्ड मांगा जा रहा, और इसी सब के बीच अगर आधार में कुछ गलत होता है तो हमलोगो को बहुत ज्यादा परेशानी भी झेलनी पड़ती है, क्योंकि आधार डिटेल्स के हिसाब से ही दूसरे डॉक्यूमेंट में भी हमारा वही डिटेल्स same to same रहता है , इसीलिए सबसे पहले हमे अपने आधार कार्ड को सुधारना होता है और आधार सुधारना कोई बहुत बड़ी बात नही है आप चाहो तो घर बैठे अपने मोबाईल फोन से भी आधार सुधार सकते हो यानी कि aadhar correction कर सकते हो |आधार में डेट ऑफ बर्थ सुधारना भी बहुत ज्यादा आसान है

                                                                                 Aadhaar Card Date of Birth में आपको सुधार करवाना है यानी की अगर आपके आधार में जन्म की तारीख या महीना-साल गलत हो गया है तो आसानी से आप इसे सही कर सकते है|

सबसे पहले आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप    के chrome या कोई सा भी सर्च इंजन ब्राउज़र जो की आपके पास में उपलब्ध हो उसे open कर ले और हा इस बात का भी ध्यान रखे कि आपके आधार के साथ मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए ये बहुत जरूरी है घर बैठे आधार सुधरवाने के लिए|


सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में सर्च करें myaadhar.uidai.gov.in या फिर डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
https://myaadhaar.uidai.gov.in

अब लॉगिन पर क्लिक करे (Login with Aadhaar and OTP)

aadhar-login
aadhar login kaise kare


इसके बाद आपको  Enter Adhar & Enter Above Captcha का बॉक्स देखने को मिलेगा तो फिर आपको अच्छे से अपना 12 अंक का आधार नंबर और captcha डालना है

इसके बाद  Send OTP का बटन दिखेगा इस पर क्लिक करना है, अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP ( One Time Password ) आएगा | जैसे ही otp आ जाए तो आपको बिना देर किए otp डाल कर लॉगिन कंप्लीट कर लेना है, एक बात और ये जो OTP आपके मोबाइल पर आयेगा ये सिर्फ 10 मिनट के लिए ही valid यानी की वैध होगा ।
इसके बाद में DOB यानी की जन्मतिथि में सुधार करने के लिए Update Aadhaar Online पर क्लिक करे, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

अब आपको नया पेज पर Proceed To Update Aadhaar  पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद DOB ऑप्शन का चुनाव करे , इसके बाद  आपको एक डॉक्यूमेट यानी दस्तावेज का स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा जिसमे आपका जन्म दिनांक सही सही अंकित हो
इसके बाद आपको जन्म तिथि में सुधार के लिए मात्र 50 रुपया का भुगतान भी करना होगा, आप डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या फिर UPI ke जरिए भुगतान कर सकते हैं।
इतना सब करने के बाद आपको एक रिसीविंग यानी कि रशीद जिसे slip भी बोला जाता है प्राप्त होगा,इसे आपको अच्छे से संभाल कर रख लेना है, क्योंकि इसी स्लिप के जरिए आप अपने आधार अपडेट स्टेटस को चेक कर सकते हो।

ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें - Click Here


Update Aadhaar Mobile Number

आज हमलोग जानेंगे की अपने आधार में नया नंबर अपडेट कैसे करे , जी हां अगर आप लोगों को भी अपने आधार कार्ड में mobile number update यानी की आधार में मोबाइल सुधारना है या  फिर नया नंबर अपडेट करना है तो आप मेरे बताए गए स्टेप को फॉलो करे

आधार कार्ड में दो तरीके से आप मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हो, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। ऑनलाइन सुधार कैसे करना है मैं पहले ही आपको बता चुका हूं।


आधार कार्ड में Offline Mobiles Number Update कैसे करें

तो आधार में मोबाइल नया mobile number update करीने के लिए आपको निम्न में दिए गए स्टेप यानी की चरण का पालन करना होगा

स्टेप 1: अपने नज़दीकी के किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं

स्टेप 2: आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म को अच्छे से भरें   

स्टेप 3: आधार एग्जीक्यूटिव के पास अपने भरे हुए फॉर्म को जमा करें

स्टेप 4: इसके लिए आपको 50 रु. का शुल्क भी देना होता है, तो शुल्क को जमा करे

स्टेप 5: आपको एक receipt यानी की रसीद दी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा इसे संभाल कर अच्छे से रखे, क्योंकि URN के द्वारा आप update request status को चेक कर सकते हैं

स्टेप 6: अब आपके मोबाइल नंबर को 90 दिनों के भीतर आधार के डेटाबेस में अपडेट कर दिया जाएगा।

तो इसी तरह से आपको अपने आधार में कुछ भी अपडेट करवाना होगा तो आप करवा सकते हो, बस ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है, फिर आप जो भी आधार में सुधार करवाना चाहते हो करवा सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ