Adsense Hosted Account ko Non-Hosted Account me upgrade kaise kare
इस पोस्ट के माध्यम से हम Adsense Hosted
Account को Non-Hosted Account me upgrade kaise kare इसके बारे में अच्छे से जानेंगे।
Google Adsense Account दो प्रकार का होता है Hosted Account और Non Hosted Adsense Account..
जब हम YouTube Channel के द्वारा Adsense Account को Approve कराते है तो हमलोगों को Hosted Account मिलता है, जिसके द्वारा हमलोग YouTube Videos पर Ads Show करवाते हैं .. लेकिन अगर हम उस Hosted Adsense Account के Ads को अपने Blog or Website पर Add करें तो वहाँ Ads Show नही होगा।
क्योंकि Blog and Website पर Ads को Show कराने यानी कि दिखाने के लिए हमारे पास Non Hosted Adsense Account होना चाहिए जिसे हम Fully Approved Adsense Account भी कहते है।
घुमा-फिरा कर Youtube Channel पर ads show कराने के लिए Hosted Account होना चाहिए और website and Blogspot पर Ads दिखाने के लिए Non-Hosted Account होना चाहिए।
अब सोच रहे होंगे कि मेरे पास तो Youtube and Blogspot दोनों है तो क्या हमें दो Adsense Account की जरूरत पड़ेगी? तो इसका जवाब होगा नही, क्योंकि अगर आप दो Adsense Account एक ही नाम से बनाते है या फिर अलग अलग नाम से Adsense बनाकर दोनों Adsense Account को एक ही device से operate करते हैं तो दोनों ही condition में आपका adsense को disable कर दिया जाएगा।
घूमा-फिरा कर हमें एक नाम से 1 device में एक ही adsense account बनाना चाहिए जिसमें हम website और youtube दोनों पर Adsense का Ads लगा सकें। ऐसा करने से हम Google Adsense का कोई भी Policy and Community Guidelines को नही तोड़ते और हमारा Adsense Account भी safe रहता है।
मैं आपलोगों को पहले ही Adsense Hosted aur Non-Hosted Account Kya Hota Hai के बारे में बता दिया हूँ, अगर आप अभी तक उस article को नही पढ़े है तो
यहां से पढ़ें - Adsense Hosted aur Non-Hosted Account Kya Hota Hai
Adsense Hosted Account ko Non-Hosted Account me upgrade कैसे करे
इसके बारे में बताने से पहले मैं आपलोगों को shortcut में Adsense Hosted aur Non-Hosted Account में अंतर बता देता हूँ।
Adsense Hosted aur Non-Hosted Account me kya difference hai
Non-Hosted Account को हमलोग Youtube Channel के लिये Use करते हैं।
Hosted Adsense Account को हमलोग website and Blogspot के लिए use करते हैं।
Adsense Hosted Account ko Non-Hosted Account me upgrade kaise kare इसको करने से पहले कृप्या निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें -
जब आप Hosted Account को Non-Hosted में बदलते हैं तो आपको Google Adsense का सभी Policy को Follow करना होगा, अगर आप ऐसा नही करते हो तो आपके website को Banned कर दिया जाएगा। तो चलो मैं आपको Google Adsense का कुछ Points बता देता हूँ.. जिसको आप Follow कर सकते हो और फिर Hosted Adsense Account ko Non-Hosted Account me upgrade करने का request submit कर सकते हो -
Content and Traffic -
आपके ब्लॉग या website में article की quality अच्छी और unique होनी चाहिए , हर एक आर्टिकल लगभग 1000 या उससे ज्यादा words यानी शब्दों में होनी चाहिए। Google Adsense का Ads आपके ब्लॉग या वेबसाइट में दिखाने के लिए लगभग 300+ unique visitors यानी traffic होनी चाहिए।
Site Design -
Site Design ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि ये सिर्फ आपके visitors को प्रभावित नही करता बल्कि Blog SEO and Adsense Policies के लिए work भी करता है.. अगर आप ब्लॉग को अच्छे से design करोगे तो आपको Adsense Approval भी जल्दी मिलेगा।
Creat Important Pages -
अगर आपको मेरी तरह एक बार मे Adsense का Approval लेना है तो आप कृप्या करके Adsense Apply करने से पहले About Us, Contact Us and Privacy Policy का Page जरूर बना लें।
तो चलिए अब हम Adsense Hosted Account को Non-Hosted Adsense Account में upgrade कैसे किया जाता है, इसके बारे में पूरे विस्तार से समझते हैं।
अगर आप अपना Adsense account Youtube या Blogspot के माध्यम से Approved करवाये है तो आपका Account. Hossted Adsense account होगा , और आप इसे Non-Hosted Account में upgrade करना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास एक website होना चाहिए।
Adsense Account ko Non-Hosted Account me kaise change kare
Step 1 - आप सबसे पहले अपने Hosted Adsense Account में Login करें।
Step 2 - Click on Ads Option
आपके बाएं side में सबसे ऊपर three line दिखेगा उसको click कीजिए फिर आप Ads वाला option को click कीजिए
![]() |
Adsense Account ko Non-Hosted Account me kaise change kare |
Step 3 - Click Other Products
आप Ads पर click कीजिएगा तो आपको Other Products का option मिलेगा उसको click कर दीजिए
Step 4 - Enter Your Site URL
नीचे आपको एक screenshot दिया हूँ उसको ध्यान से देखिए .. आप Other Products पर Click कीजिएगा तो आपके सामने कुछ इस तरह का page आएगा जिसमें आपको website url enter करना है, उसके बाद Submit कर देना है।
Step 5 - Submit करते ही आपको एक unique CODE दिया जाएगा.. उस CODE को blog template के HEAD के नीचे Paste कीजिये और save कर दीजिए।
चलिये एक उदाहरण से समझाता हू
1. अगर आपके पास wordpress है तो Wordpress का Dashboard में जाकर Appearance में जाएं और फिर Editor में जाएं उनके बाद header.php में HEAD के नीचे copy किये हुए code को paste कर दे और फिर उसको Save कर दें।
2. Code को अपने Blog के HEAD section में add करने के बाद I have pasted the code.. को tick कर दें
3. अब Done की बटन को click कर दीजिए।
Adsense Hosted Account ko Non- Hosted me Upgrade karne ka Request kaise Submit kare?
अब आप अपने Hosted Adsense Account को Non- Hosted में Upgrade करने का Request Submit कर दिया है .. अब आपको Adsense की तरफ से 2-3 दिन बाद एक mail मिलेगा, लिखा होगा की आपके Hosted Adsense Account को Non-Hoated में upgrade कर दिया गया है .. कभी कभी mail आने में 10-12 दिन भी लग सकते हैं।
Conclusion -
इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपलोगों को, Adsense Hosted Account को Non-Hosted Account में upgrade कैसे करें.. पूरे विस्तार से बताया हूँ अगर आप मेरे बताये गए steps के द्वारा Adsense Account को Non-Hosted Account में upgrade करेंगे तो 100 प्रतिशत गारन्टी है कि आपका adsense Non-Hosted Account में upgrade जरूर हो जाएगा।
अगर आपके पास Adsense Hosted Account ko Non-Hosted Account me upgrade kaise kare
article से सम्बन्धित किसी प्रकार का कोई Questions हो तो Comment Box में हमें बताइये, इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
उम्मीद है कि आपको मेरा ये आर्टिकल पसन्द आया होगा,पसंद आया हो तो कृप्या इस Post को share करें और allgyan4u को subscribe करें।
1 टिप्पणियाँ
I am not getting any withdrawal in the month of May, I am constantly trying every day, but every day your withdrawal is showing that it has failed. And if I want to change my account then there is also an error.
जवाब देंहटाएंPlease Fix this issue immediately
Because I have waste my time and potential in HELO APP.
Please do not enter any spam link.. Aur es article ko friends ke sath share kare