Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

PMAY- G क्या है ? प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कैसे मिलेगा ?

PMAY- G क्या है ?  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कैसे मिलेगा ?

तो दोस्तो यह प्रधानमंत्री जी के तरफ से एक ज़बरदस्त योजना है इसके तहत ग्रामीण इलाकों के मजदूर गरीब तबकों को घर उपलब्ध कराया जाता है, या फिर ये कहे कि जितने भी गरीब है जिनके सर के ऊपर छत नहीं है उनको घर दिया जाता है । प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का एकमात्र मकसद सभी के लिए आवास उपलब्ध कराना है।
इनका एक स्लोगन भी प्रसिद्ध है - सभी का है एक सपना.... एक छोटा सा घर हो अपना

  

PMAY-G-KAISE-MILEGA
PMAY-G

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास (PMAY-G) कैसे मिलेगा 

अगर आपलोग भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्रता पूरा करते है और आवेदन करना चाहते है तो आपलोग ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है,
बस जरूरत पड़ेगी निम्न में दिए गए कागज़ात यानी दस्तावेजों की -

AADHAR CARD -

आधार कार्ड updated होना चाहिए, और साथ में मोबाइल नंबर लिंक होगा तो और अच्छा है।

JOB CARD NUMBER

(मनरेगा-पंजीकृत) जॉब कार्ड कभी मांगा जाता है कभी नहीं भी मांगा जाता, कन्फर्म इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

SBM

स्वच्छ भारत मिशन में पंजीकृत लाभार्थी नंबर यानी लाभार्थी की संख्या

BANK ACCOUNT NUMBER

आपके पास में Full KYC खाता नंबर होना चाहिए यानी आपको अपने बैंक खाता का विवरण देना होगा, क्योंकि आवास वाला पैसा ऑनलाइन आपके खाता में ही आएगा।


PMAY-G  योजना के लिए कौन पात्र है?

तो दोस्तों PM आवास योजन के लिए पात्रता निम्नलिखित है  -

1. ऐसा गरीब परिवार जिनके पास में उनका खुद का ईंट यानि पक्का मकान न हो वैसे लोग ही इस योजना के पात्र माने जाएंगे ।

2.  गरीबी रेखा से नीचे ( BPL - APL ) यानि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग भी इसका पात्र माने जाएंगे।

3.  SC - ST, अल्पसंख्यक मुस्लिम वर्ग , सिख ईसाई आदि अगर ऊपर के दोनों पात्रता रखते है तो वैसे लोग भी पात्र माने जाएंगे।

PMAY-G योजना में कितने पैसे मिलते हैं ?

प्रधानमंत्री ग्राम स्वास योजना के अंतर्गत कुल 2.50 लाख रुपए आपको सरकार की तरफ से दिए जाते है।

इस योजना की कुछ खास बाते -

* इस योजना के अंतर्गत आपको 25 वर्ग मीटर में घर बनाना होता है, इसका फोटोग्राफी भी किया जाता है और सत्यता की जांच करने अधिकारी भी आते है।

* घरों में किचेन, शौचालय पीने का पानी और बिजली का व्यस्था भी कही कही पर किया जाता है।

* आवास योजना घर के महिला के नाम पर ही पास किया जाता है, इसमें लाभार्थी का शादी अनिवार्य होता है।

* PMAY-G मिलने के बाद घर बनाने का जिम्मेदारी लाभार्थी का होता है, अगर उसने पैसा कही और खर्च कर दिए तो वैसे लाभार्थी पर करवाई भी किया जा सकता है।

* जितने भी इस योजना के लाभार्थी होते है उनकी पहचान (SECC) यानी सामाजिक आर्थिक और जाती जनगणना के आधार पर किया जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का List कैसे देखें

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Check करने के लिए निम्नलिखित में दिए गए स्टेप्स को अच्छे से पालन करें -

सबसे पहले  pmayg.nic.in वेबसाइट पर जाएं


awas-yojna


अब मेनू बार खोले और  Awaassoft विकल्प पर क्लिक करें।

pmay-online-kaise-kare
pmay-awaassoft

इसके बाद DropDown मेनू में Report विकल्प का चयन करें

awas-yojna-name-list

इसके बाद आपको rhreporting.nic.in पर Redirect कर दिया जाएगा



इसके बाद आपको Social Audit Reports वाले section में Beneficiary Details For Verification पर टैप करना है




अब यहां पर आपको अपना राज्य, जिला , ब्लॉक, पंचायत और गांव को अच्छे से भरना है इसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है।


Submit करते ही लाभार्थी अपना सूची में नाम देख सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ