Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Driving License ke liye Online Apply Kaise Kare 2020

Driving License Ke liye Online Apply Kaise Kare 2020

1 september 2019 को बहुत सारा नया नियम लागू हुआ जैसे- online ticket 30₹ तक महंगा, e-wallet kyc, अगर पैन आधा से लिंक नही हुआ है तो नया पैन इत्यादि, लेकिन सबसे ज्यादा लोगो मे खलबली मचा देने वाला नियम था modified vehicle act (संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट) यानी चलान काटो अभियान, इसमे आपको driving license नही होने पर 10 हजार, हेलमेट न होने पर 10 हजार आदि,, चलान के नाम पर 20 से 30 हजार तक जुर्माना लगाया जा रहा है, तो अब लोग driving license को बनवाने के लिये पूरा दिन लाइन लगा रहे हैं।

लेकिन आज मै आपको online driving license apply करने का तरीका बताऊंगा यानी How to apply for driving licence in HINDI or driving license online apply in 2020 full details

बहुत सारे लोगों का सोचना है कि किसी driving license agent के बिना हम driving license नही बनवा सकते, लेकिन आपलोगों सोच पूरी तरह से गलत है। अगर आपके पास सभी जरूरी कागजात हो तो आप अपना license खुद से बनवा सकते हैं, इसके लिये आपको किसी agent की जरूरत नही पड़ेगी और न ही कोई अतिरिक्त पैसा देना होगा यानी आप बहुत कम खर्च में अपना लाइसेन्स बनवा सकते हैं।
Driving License Online Apply से प्राप्त करने के लिये जरूरी documents का zerox copy और original copy दोनों जरूरी है और साथ मे आपको learning license test के लिये aaply करना होता है और फिर उसमें पास भी होना पड़ता है।
जरूरी documents क्या है, नीचे विस्तार से बताया गया है। तो चलिए जानते हैं कि driving license क्या है,यह कितने प्रकार का होता है और इसे कैसे बनवाते हैं-

Driving License Ke liye Online Apply Kaise Kare,driving license online apply
driving license online apply

Driving License क्या है? (What is driving licence) - 

ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा लागू किया गया एक महत्वपूर्ण आधिकारिक दस्तावेज है, यह motorcycle, bus, truck और car जैसे वाहन को चलाने के लिये व्यक्तियों को अनुमति देता है, यह विशेष राज्य के क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरण ( Regional Transport Authority)  या फिर क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय (Regional Transport Office) के द्वारा दिया जाता है, और offline driving licence बनवाने के लिये आवश्यक दस्तावेज भी यही जमा किया जाता है।【Motor Vehicle Act 1988 में लागू हुआ था,इसके अंतर्गत हेलमेट के साथ driving license होना आवश्यक है】
                            अगर आप वाहन चलाना सिख रहें हैं तो आपके पास  learning license होना जरूरी है,इसके बाद आपको स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की योग्यता प्राप्त करने के लिये गाड़ी चला कर दिखाना होगा।

Driving License के प्रकार- (type of driving license)


आपके मोटर गाड़ी वर्ग के आधार पर driving license दिया जाता है, मुख्य रूप से दो भाग होते हैं-

driving license online apply करने से पहले अच्छे से आर्टिकल को पढ़ लें मुख्य रूप से दो भाग होते हैं-

 1. Personal Use License - 

इसके अंतर्गत आने वाले सभी लाइसेंस स्वयं उपयोग के लिए होते हैं

License Class - MC 50cc (motor cycle 50cc)

Vehicle Type - 50cc या उससे कम इंजन capicity वाले मोटर साईकिल


License Class - MCWOG/FVG

Vehicle Type - कोई भी इंजन क्षमता वाले मोटर साइकिल लेकिन बिना gear का, जैसे - mopeds and scooters


License Class - LMV-NT

Vehicle Type - हल्के मोटर वाहन जो गैर-परिवहन उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं


License Class - MC EX50CC

Vehicle Type - गियर वाली मोटरसाइकिलें जिसकी क्षमता 50cc या उससे अधिक हो, कार सहित light motor vehicles (LMV)


License Class - MC With Gear or M/CYCL.WG

Vehicle Type - सभी मोटर साईकल जो gear के साथ हो


2. Commercial Use License – 


इसके अंतर्गत वैसे सभी लाइसेंस  आएंगे जो दूसरों के कामो के लिये होते हैं।

a) License Class  - MGV

Vehicle Type - मध्यम माल वाहन के लिए

b) License Class - LMV

Vehicle Type - हल्के मोटर वाहन जिनमें मोटरकार, जीप, टैक्सी, डिलीवरी वैन शामिल हैं

c) License Class - HMV

Vehicle Type - भारी मोटर वाहन

d) License Class - HGMV

Vehicle Type - भारी माल मोटर वाहन

e) License Class - HPMV/HTV

Vehicle Type - भारी यात्री मोटर वाहन / भारी परिवहन वाहन

f) License Class - Trailer

Vehicle Type - हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति हेवी ट्रेलर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है

तो मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको driving license online apply के लिए ऊपर दिए गए जानकारी अच्छा लगा होगा और driving license कितने प्रकार के होते हैं समझ आ गया होगा।

तो चलिए अब भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता मानदंड भी देख लेते हैं-

Vehicle Type -
गियर वाली मोटरसाइकिल

पात्रता का मापदंड  (eligibility criteria)-
आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
 उसे यातायात नियमों और विनियमों के बारे में पता होना चाहिए और एक वैध आयु प्रमाण और पता प्रमाण होना चाहिए।

Vehicle Type -
बिना गियर वाली मोटरसाइकिल (50CC तक की क्षमता)

Eligibility Criteria -
आवेदक की आयु न्यूनतम 16 वर्ष होनी चाहिए और उसके अभिभावक या माता-पिता की सहमति होनी चाहिए तो ही आप driving license online apply कर सकते हो और साथ में उसे यातायात नियमों और विनियमों के बारे में पता होना चाहिए, और उसके पास वैध आयु प्रमाण और पता दस्तावेज होना चाहिए।


Vehicle Type -
भारी व्यावसायिक वाहन

Eligibility Criteria -
आवेदक को 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और
उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए (कुछ राज्यों में, इस वाहन के प्रकार के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष रखी गई है)।
आवेदक को एक सरकारी प्रशिक्षण स्कूल या राज्य सरकार से संबद्ध संस्था से प्रशिक्षित होना चाहिए।


Driving License से समन्धित नियम-


Permanent License लेने के लिये आवश्यक है कि आपके पास पहले से learner license हो।

Learner license के लिए उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और साथ मे अभिभावक की अनुमति होनी चाहिए तो आपको learner लाइसेंस प्राप्त होगा।

Learner license के लिए आपको Learner test पास करना होगा तो आपको learner license मिलेगा
                           Learner License मिल जाने के 30 दिन बाद और 180 दिन के अंदर आपको Permanent License के लिये aaply करना होगा।

permanent license के लिये आवेदन करते समय उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और driving test pass करने के बाद ही आपको Permanent Driving License मिलेगा।


Driving License के लिये Important Documents-


driving license online apply या offline आवेदन करते समय,निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी-

Address Proof  (पत्ते का सबूत)-
Permanent address proof

House agreement

LIC policy bond

Voters ID card

Ration card जिसमें आवेदक का नाम हो

Electricity bill जिसमे आवेदक का नाम हो

Aadhar Card

Passport

Temporary address proof (अस्थायी पत्ता) (Registered Rental agreement and LPG bill/electricity bill)

Age Proof (आयु प्रमाण पत्र)

Birth certificate

Pan card

Passport

SSC certificate

School transfer certificate (जिसमे जन्म दिन अंकित हो)


driving license online apply 

के लिए अन्य दस्तावेज़ -

6 passport size photo (learning license आवेदन के लिये)

3 passport size photo (permanent driving license के लिए)

 आवेदन शुल्क (fee)

विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र (आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए, निकटतम RTO Office जाएँ या अपने राज्य के ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड करें)


40 वर्ष से अधिक के आवेदकों के लिए, एक चिकित्सा प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

ये सारे documents के बाद आपलोग online के लिये अपना 1 फोटो और signature का scan copy अपने पास रख लीजियेगा।


तो चलिए अब बिना देर किये driving license online apply यानी कि DRIVING LICENSE ONLINE का full step जानते हैं-


Driving License Online Apply  Kaise Kare-


 1. driving license online apply  के लिए आप अपने मोबाइल/कंप्यूटर के search browser में  जाकर  parivahan.gov.in को search करें , तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जायेगा..Page नीचे है

 2. अब आप Driving License Related पर क्लिक करो, तो आपको state सेलेक्ट करने को बोलेगा अपना राज्य चुन लो। उसके बाद apply online पर click करो और new learner license चुन लो, तो आपके सामने इस तरह का page खुल जायेगा ।

Driving License Ke liye Online Apply Kaise Kare,driving license online apply
driving license online apply


तो बिना कुछ किये submit कर दीजिएगा।

 3. तो फिर आपके सामने खाली बॉक्स भरने के लिए जायेगा।
 Application Details-
State - अपना राज्य का नाम लिखे
RTO Office- अपना rto office भरें
Pincode - लिखें
Name of the Applicant- आवेदक का पूरा नाम
Relation - अपने पिता/पति में से किसी 1 को चुनें और फिर उनका पूरा नाम डाले
Full Name as per records - पूरा नाम डाले
Gender - male/female
D.O.B - जन्म तिथि डाले
Age - उम्र लिखे
Place of Birth- जन्म स्थान का नाम डाले
Country of Birth- देश का नाम जहा आपका जन्म हुआ
Qualification - आपने कहा तक पढ़ा है
Blood Group - blood चेक करवा कर, अपना ग्रुप लिखें
Phone Number - लिखें
Email id - लिखे
Mobile Number - लिखें
Alternate Mob. No. - कोई दूसरा नम्बर लिखें
Identification Mark - इसमे अपने किसी तिल, कट का पहचान डाले

PRESENT ADDRESS -
अपना  state, district, block का नाम लिखें
फिर village/ town चुन लें।
House No.- लिखें
Police Station - का नाम लिखें
Landmark- अपने आस पास का प्रसिद्ध जगह/वस्तु का नाम लिखें
Pincode - लिखें

फिर इसी तरह से पूरा details अपने permanent address में भी लिखे।


Vehicle Details -

इसमे आपको अपनी गाड़ी की जानकारी देनी है, आप पूरे 19 तरह के वाहन में से आप जो वाहन चलाने वालों हो उसे select कर लें,ध्यान रहे कि  आपको वही वाहन का चयन करना है जिसको आप चलाने वाले हो, वाहन चयन करने के बाद वाहन का नम्बर, registration number, इत्यादि की पूरी जानकारी यहाँ पर भर दे।

इसमें आपको अपने वाहन की Details देनी होगी, आवेदक 19 तरह के वाहनों में से अपने द्वारा चलाने वाले Vehicle को Select कर सकता है, आवेदक को उसी वाहन का चयन करना चाहिए जिसे वह चलाने वाला हो, वाहन का चयन करने के बाद आवेदक को वाहन की पूरी जानकारी तथा वाहन की

पूरी Detail यहाँ पर देनी होगी |


Documents -

इसमे आप कौन सा documents जमा कर रहे हैं, इसकी जानकारी देनी है, और documents का scan Xerox copy लगानी होगी, क्योंकि इन कागजातों के कारण ही आवेदक का पहचान, उम्र,पता,ब्लड ग्रुप तथा वह learning license बनवा रहा है कि driving license इसकी जानकारी दी जाती है।


Vehicle Information -

इसमे आपको बताया जाता है कि आपके द्वारा लगाए गए सभी documents तथा आगे भेज दी गई है, अब submit पर क्लिक करें, तो अगला पेज खुल जायेगा और आपको आपका application number मिल जाएगा, और इस नंबर से आप अपने driving license का status पता कर सकते हैं।

Verdict -

इस आर्टिकल में मैं आपको Driving License Online Kaise Kare..driving license online apply and Driving License ki jankari बताया हूँ, पूरे पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आप driving license online apply कैसे करें और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारी ले पाएंगे। इसमे आपको driving license kya hai, driving license ke prakar and driving license rules etc. पूरे अच्छे से समझाने की कोशिश किया हूँ।
आपके पास किसी प्रकार की और कोई Questions हो तो Comment Box में हमें बताइये, इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! उम्मीद है कि आपको मेरा ये आर्टिकल पसन्द आया होगा,पसंद आया हो तो कृप्या Post को share करें और allgyan4u को subscribe करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ